रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी ने दोनों दलों के बीच गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई है. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पास प्रियंका गांधी का फोन आया था. बताया जा रहा है कि गठबंधन के दौरान प्रियंका और डिंपल के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं, जिसकी वजह से ये डील मुमकिन हो पाई है.
गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा की 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इससे पहले कांग्रेस में आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा था कि वो प्रियंका के वादे के भरोसे ही कांग्रेस में आए हैं. इन खबरों के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि प्रियंका की पॉलिटिक्स में लॉन्चिंग होने वाली है.
कल जब
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर रहे थे तब मुलायम सिंह यादव नहीं आए थे. उनकी कुर्सी खाली ही थी, जिसके बाद घोषणापत्र लेकर अखिलेश, डिंपल और आजम खान के साथ मुलायम सिंह यादव के पास पहुंचे और उन्हें घोषणापत्र सौंपा. अखिलेश ने खुद ट्विटर पर यह तस्वीर पोस्ट की.