Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जनता ने मन बना लिया है, इस बार यूपी में ‘साइकिल वाला’ ही जीतेगा: अखिलेश यादव

जनता ने मन बना लिया है, इस बार यूपी में ‘साइकिल वाला’ ही जीतेगा: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रैलियां करनी शुरू कर दी है. उन्होंने सुल्तानपुर से रैली की शुरुआत की है.

Sultanpur, Uttar Pradesh, UP election 2017, SP, Akhilesh Yadav, election rally, Mulayam Singh Yadav, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 08:32:24 IST
सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रैलियां करनी शुरू कर दी है. उन्होंने सुल्तानपुर से रैली की शुरुआत की है.
 
सुल्तानपुर में अखिलेश यादव ने कहा है कि इस बार भी यूपी में ‘साइकिल वाला’ ही जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘जनता ने मन बना लिया है कि इस बार यूपी में कोई जीतेगा तो ‘साइकिल वाला’ ही जीतेगा.’
 
अखिलेश ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन कहां हैं. उन्होंने कहा, ‘एक नारा दिया गया था ‘अच्छे दिनों’ का और लोगों ने भरोसा भी कर लिया, आखिर कहां हैं अच्छे दिन.’
 
 
1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर यूपी सीएम ने कहा कि जब केंद्र का बजट आएगा तब उसमें समाजवादी पार्टी के कई कामों की नकल की जाएगी.
 
 
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता के लिए हमेशा अच्छा किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं लाई हैं, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी लाए गए हैं, एंबुलेंस सर्विस भी शुरू की गई और भी बहुत से अच्छे काम जनता के लिए किए हैं.

Tags