Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Punjab Election 2017: आप का घोषणा पत्र जारी, दलित डिप्टी सीएम बनाने का किया वादा

Punjab Election 2017: आप का घोषणा पत्र जारी, दलित डिप्टी सीएम बनाने का किया वादा

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर पार्टी पंजाब में जीतती है और सरकार बनाती है तो डिप्टी सीएम दलित को बनाया जाएगा.

Arvind Kejriwal, AAP, Congress, Manifesto, BJP, Punjab Election 2017, kissa kursi ka, dalit deputy CM
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 07:23:03 IST
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर पार्टी पंजाब में जीतती है और सरकार बनाती है तो डिप्टी सीएम दलित को बनाया जाएगा.
 
पंजाब में आप नेताओं ने आज घोषणा पत्र जारी किया है. बता दें कि घोषणा पत्र में दलित डिप्टी सीएम बनाने की बात सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन करती है जिसमें कोर्ट ने कहा था कि जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगना गलत है.
 
 
आप के घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर पार्टी पंजाब में सरकार बनाती है तो 25 लाख नौकरियां दी जाएंगी युवाओं को. साथ ही बेघर अल्पसंख्यकों को घर देने का भी वादा किया गया है. 
 
 
घोषणा पत्र में 15 दिनों में अवैध कब्जा हटाने की भी बात कही गई है. इसके अलावा संपत्ति कर में पूरी छूट, हेल्थ टेस्ट मुफ्त में कराने का वादा किया गया है.
 
 
साथ ही पंजाब में यह भी कहा गया है कि सरकार बनती है तो आप का कोई भी विधायक, मंत्री, सांसद या बड़ा नेता लाल बत्ती की गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेगा. साथ ही यह भी वादा किया गया है कि सरकार बनने के एक महीने के अंदर ही पंजाब को ड्रग मुफ्त कर दिया जाएगा.
 
 
बता दें कि इससे पहले अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव किया जाएगा. दिल्ली सीएम और आप प्रमुख अरविंद आज पंजाब के पटियाला में रोड शो करेंगे. 

Tags