Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी में SP से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट

यूपी में SP से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस ने यूपी चुनावों के दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 प्रचारकों के नाम हैं. दूसरी सूची में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए हैं.

congress star campaigners, up election 2017, up election, congress, rahul gandhi, priyanka gandhi,
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 13:38:58 IST
लखनऊ : कांग्रेस ने यूपी चुनावों के दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 प्रचारकों के नाम हैं. दूसरी सूची में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए हैं. 
 
इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंक गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राज्य प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और  का नाम शामिल है. 
 
 
सात चरणों में होगा चुनाव
इससे पहले कांग्रेस पहले चरण के चुनावों के लिए प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. पिछली लिस्ट में भी प्रियंका गांधी का नाम था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में भी प्रियंका की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. इस गठबंधन में कांग्रेस 105 और सपा 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 
 
बता दें कि यूपी 403 सीटों पर 11 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होना है, जिसके नतीजे 11 मार्च को सामने आएंगे. इस बार चुनावों में कड़ी टक्कर मानी जा रही है क्योंकि सपा भी पारिवारिक टकराव के चलते थोड़ी कमजोर पड़ी है. वहीं, बसपा और बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 
 

 

Tags