Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कानून बनाकर बनेगा राममंदिर, बीजेपी के लिए आस्था से जुड़ा मुद्दा- कलराज मिश्र

कानून बनाकर बनेगा राममंदिर, बीजेपी के लिए आस्था से जुड़ा मुद्दा- कलराज मिश्र

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा है कि राममंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाएगा. उन्होनें मंदिर को बीजेपी के लिए आस्था से जुड़ा मुद्धा बताया और कहा इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा राममंदिर आज भी भाजपा के एजेंडे में है.

Ram Mandir, Kalraj Mishra, Congress, BJP, SP, BSP, UP Election 2017, UP News, State News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 06:20:24 IST
नोएडा :  केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा है कि राममंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाएगा. उन्होनें मंदिर को बीजेपी के लिए आस्था से जुड़ा मुद्दा बताया और कहा इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा राममंदिर आज भी भाजपा के एजेंडे में है.
 
कलराज मिश्र ने यह बात नोएडा विधानसभा में पंकज सिंह के फेवर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा बीजेपी घोषणापत्र के आधार पर ही हमारे उम्मीदवार मैदान मे हैं.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव नजदीक है और चुनाव प्रचार चल रहा है. राममंदिर का मुद्दा भी जोरशोर से उठ रहा है. बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में संवैधानिक तरीके से राममंदिर बनाए जाने की बात कही है.
 
कलराज मिश्र ने दावा किया कि इसबार उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.  उन्होंने कहा बिना आम सहमति के कोई भी काम करना ठीक नहीं है और मंदिर बनाने के लिए उनकी पार्टी आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है. 
 

Tags