Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मेरठ में कारोबारी की हत्या के बाद अमित शाह की पदयात्रा का रूट बदला

मेरठ में कारोबारी की हत्या के बाद अमित शाह की पदयात्रा का रूट बदला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मेरठ में होने वाली पदयात्रा का रूट अंतिम समय पर बदल दिया गया है. रूट को बदलने का कारण मेरठ में कारोबारी की हत्या को बताया जा रहा है.

Amit Shah, BJP, BJP President, Padyatra, Meerut, Businessman murder, changes in Padyatra, UP Election 2017, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 06:40:47 IST
मेरठ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मेरठ में होने वाली पदयात्रा का रूट अंतिम समय पर बदल दिया गया है. रूट को बदलने का कारण मेरठ में कारोबारी की हत्या को बताया जा रहा है.
 
गुरुवार की शाम को बाइक सवार 6 बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद अमित शाह की पदयात्रा के रूट में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. बदमाशों की फायरिंग में 3 व्यापारी घायल हुए थे. 
 
पहले अमित शाह की यात्रा लगभग ढाई किलोमीटर लंबी होनी थी, लेकिन अब इसे छोटा करके महज डेढ़ किलोमीटर कर दिया गया है. पहले इस यात्रा की शुरुआत पुरानी चुंगी, दिल्ली रोड से होने वाली थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया, अब पदयात्रा की शुरुआत ब्रह्मपुत्र क्षेत्र से शुरू होगी. 
 
 
कहा जा रहा है कि कारोबारी की हत्या के बाद से ही लोगों में काफी नाराजगी है, जिसके चलते पदयात्रा के रूट में बदलाव किया गया. यह भी कहा जा रहा है कि शाह पदयात्रा समाप्त होने के बाद मृतक कारोबारी के परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे.
 
 
राजनाथ करेंगे रैली को संबोधित
‌वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखीमपुर खेरी/इटावा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली है लखीमपुर खेरी के कास्ता में 1.55 बजे और दूसरी रैली है इटावा के भरथना में 3.30 बजे है.
 

Tags