नई दिल्ली. पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बड़ी मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही है. आयकर विभाग ने ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर चुनाव आयोग से पार्टी की मान्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को मिले डोनेशन में 27 करोड़ के घपले का पता चला है. जिस पर इनकम टैक्स विभाग ने आयोग को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की सिफारिश की है.
आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि आम आदमी पार्टी ने 2013-14 और 2014-15 में जो जानकारी दी थी उसी से इस पूरे घपले का पता चला है. इसके आधार पर मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जानी चाहिए.
वहीं इनकम टैक्स की ओर से पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव से ठीक से पहले की गई सिफारिश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दो राज्यों में हार की आशंका को देख पीएम मोदी ने ये कार्रवाई करवाई है.
इनकम टैक्स विभाग की ओर से की गई सिफारिश के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता कुछ भी कहें लेकिन इतना जरूर है कि पार्टी के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इससे पहले मोदी सरकार ने बजट में राजनीतिक दलों को मिलने वाले कैश में चंदे को 20 से 2 हजार कर दिया है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनाव आयोग की ओर से इनकम टैक्स विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है.