Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती ने बोला SP पर हमला, कहा- दागी चेहरों के भरोसे लड़ रहे हैं चुनाव

मायावती ने बोला SP पर हमला, कहा- दागी चेहरों के भरोसे लड़ रहे हैं चुनाव

उत्तर प्रदेश में सभी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा-कांग्रेस के रोड शो के बाद आज बसपा प्रमुख मायावती ने बरेली से पार्टी समर्थकों की रैली में सपा और बीेजपी पर जमकर निशाना साधा.

mayawati, bahujan samaj party, samajwadi party, up election 2017, up election
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 12:53:36 IST
बरेली : उत्तर प्रदेश में सभी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा-कांग्रेस के रोड शो के बाद आज बसपा प्रमुख मायावती ने बरेली से पार्टी समर्थकों की रैली में सपा और बीेजपी पर जमकर निशाना साधा. 
 
मायावती ने सपा पर दागी चेहरों को चुनाव लड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी जंगलराज का प्रतीक है. सपा एक बार फिर दागी चेहरों पर चुनाव लड़ रही है. 
 
 
​शिवपाल का लिया पक्ष
मायावती ने सपा पर उनके द्वार शुरू की गई योजनाओं को हड़पने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं का नाम बदल दिया है. राज्य में दलितों और अल्पसंख्यकों की हालत खराब है. 
 
उन्होंने कहा कि सपा को चुनाव में बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा. मायावती सपा के अंदरूनी झगड़े पर भी बोलीं और कहा कि मुलायम सिंह यादव ने बेटे के मोह में शिवपाल यादव को अपमानित किया है. वहीं, बसपा सुप्रीमों ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी की गलत नीतियों से परेशान हैं. 
 

 

Tags