Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017 : बागपत में चुनाव कर्मियों ने महिला मतदाताओं को दिया गुलाब

UP Election 2017 : बागपत में चुनाव कर्मियों ने महिला मतदाताओं को दिया गुलाब

आज सुबह से ही यूपी के 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान के लिए चुनावकर्मी भी मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बागपत में तो चुनावकर्मियों ने वोट डालने के बाद महिला मतदाता को गुलाब का फूल भेंट किया.

UP election 2017, Election 2017, UP votes, Rose, First phase votting, EC officials gives rose, Baghpat
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 04:39:27 IST
बागपत : आज सुबह से ही यूपी के 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान के लिए चुनावकर्मी भी मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बागपत में तो चुनावकर्मियों ने वोट डालने के बाद महिला मतदाता को गुलाब का फूल भेंट किया.
 
गुलाब मिलने के बाद महिला वोटर ने कहा कि यह उनकी जिन्दगी का पहला मौका है जब वोट डालने के बाद गुलाब का फूल मिला. बता दें कि यूपी के पहले चरण के मतदान में 11765768 महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं.
 
बता दें कि पहले चरण में 839 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. वोटिंग की बात करें तो 9 बजे तक गाजियाबाद में 13%, मथुरा में 11%, शामली में 11.33%, फिरोजाबाद में 11 %, मुजफ्फरनगर में 15%, हापुड़ में 12% वोटिंग, अलीगढ़ में 10.5% और बुलंदशहर में 12% वोटिंग हो चुकी है.

Tags