Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने पोलिंग बूथ से हिरासत में लिया

बीजेपी नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने पोलिंग बूथ से हिरासत में लिया

बीजेपी नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को मेरठ के सरधना में पुलिस ने हिरासत में लिया है. गगन पर पोलिंग बूथ पर पिस्टल लेकर जाने का आरोप है.

UP Election 2017, Sangeet Som, Gagan Som, Police Detain Gagan Som, Pistol, Polling Booth, Sardhana, Meerut
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 05:00:30 IST
सरधना : बीजेपी नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को मेरठ के सरधना में पुलिस ने हिरासत में लिया है. गगन पर पोलिंग बूथ पर पिस्टल लेकर जाने का आरोप है.
 
बता दें कि संगीत सोम मेरठ के सरधना से ही चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने थोड़ी देर पहले ही वोटिंग की है. उसके बाद उनके भाई गगन सोम वोट डालने के लिए बूथ पर आए थे जहां पिस्टल लेकर पोलिंग बूथ पर आने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
 
आज से सुबह से 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. वोटिंग की बात करें तो 9 बजे तक गाजियाबाद में 13%, मथुरा में 11%, शामली में 11.33%, फिरोजाबाद में 11 %, मुजफ्फरनगर में 15%, हापुड़ में 12% वोटिंग, अलीगढ़ में 10.5% और बुलंदशहर में 12% वोटिंग हो चुकी है. वहीं पूरे यूपी में 9 बजे तक 10.56 फीसदी मतदान की खबर है.

Tags