Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस ने उत्तराखंड को ‘देव-भूमि’ से ‘लूट- भूमि’ में बदल दिया : पीएम मोदी

कांग्रेस ने उत्तराखंड को ‘देव-भूमि’ से ‘लूट- भूमि’ में बदल दिया : पीएम मोदी

श्रीनगर- उत्तराखंड के श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'देवभूमि' को कांग्रेस ने 'लूट भूमि' बनाकर रख दिया है.

Uttarakhand Election 2017, Election 2017, Congress,Uttarakhand Assembly,Srinagar, Narendra Modi,Harish Rawat, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2017 09:06:22 IST
श्रीनगर. उत्तराखंड के श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘देवभूमि’ को कांग्रेस ने ‘लूट भूमि’ बनाकर रख दिया है.
पीएम मोदी ने रावत के सीडी कांड पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को कुर्सी में बैठाया गया वह अपने निजी हितों को साधने लग गए. वह कैमरे के सामने रंगे हाथों पकड़े गए. ऐसे लोगों ने देवभूमि को लूट भूमि  बना डाला.
आपको बता दें कि पीएम मोदी सीएम रावत की उस सीडी का जिक्र कर रहे थे जिसमें वह सरकार बचाने के लिए  विधायकों को रिश्वत देने की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग जनता की भलाई के बारे में सोच नहीं सकते वह शासन कैसे कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि 12 मार्च के बाद यहां की कांग्रेस सरकार भूतपूर्व हो जाएगी और जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो राज्य को पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इस समय उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव चल रहा है. जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, क्षेत्रीय दल और निर्दलीय मैदान में हैं.
यहां पर मतदान 15 फरवरी को होगा जबकि नतीजे 11 मार्च को आएंगे. यहां पर हरीश रावत की सरकार इस बार सत्ता विरोधी लहर के साथ-साथ अपनों से भी जूझ रही है. करीब 2 सालों तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे विजय बहुगुणा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
वहीं पार्टी के कद्दावर नेता रहे सतपाल महाराज अब बीजेपी सांसद हैं. इन दोनों का ही राज्य में अच्छा-खासा प्रभाव है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और सीएम रावत की दुश्मनी भी इस बार पार्टी को  काफी भारी पड़ रही है.
हालांकि इस बार बीजेपी में अंदरुनी हालात इतने अच्छे नही हैं. यहां भी टिकट वितरण के लिए काफी नाराजगी है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी 11 मार्च कौन सी पार्टी इन सभी मोर्चों को साधने में कामयाब होती है.

Tags