Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी BSP : मायावती

300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी BSP : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के पोलिंग बूथ संख्या 251 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मायावती ने फिर से दावा किया कि उनकी पार्टी एक बार फिर से बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि पांचवीं बार राज्य में बीएसपी की सरकार बनेगी.

Election 2017, UP Election 2017, BSP, BSP Chief Mayawati,  Cast her Vote, Govt with Majority, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2017 04:58:19 IST
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के पोलिंग बूथ संख्या 251 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मायावती ने फिर से दावा किया कि उनकी पार्टी एक बार फिर से बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि पांचवीं बार राज्य में बीएसपी की सरकार बनेगी.
 
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया पहले और दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी बीएसपी पहले नंबर की पार्टी बनेगी. उन्होंने कहा कि बीएसपी राज्य में 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है और बीएसपी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएगी. 
 
 
बता दें कि इससे पहले मायावती कई बार दावा कर चुकी है कि राज्य में उनकी सरकार बनेगी. पूर्व सीएम मायावती ने दावा किया कि प्रथम चरण और दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी की हालत खस्ता हो गई है. शाह के चेहरे की उड़ी हवाईयां बता रही थी कि बसपा अकेले ही पूर्ण-बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी चरणों में बसपा नंबर एक पर ही रहेगी. 
 

Tags