Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • इलाहाबाद में सभा से पहले ही गिरा अखिलेश और राहुल का चुनावी मंच, बीच में रैली खत्म

इलाहाबाद में सभा से पहले ही गिरा अखिलेश और राहुल का चुनावी मंच, बीच में रैली खत्म

आज इलाहाबाद में यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंच गिर गया. दोनों नेता मंगलवार को रोड शो के बाद मंच साझा करने वाले थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मंच गिर गया. हालांकि, दोनों नेता उसक वक्त मंच पर मौजूद नहीं थे.

up election 2017, up election, election 2017, rahul gandhi, akhilesh yadav, amit shah
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2017 13:21:57 IST
इलाहाबाद : आज इलाहाबाद में यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंच गिर गया. दोनों नेता मंगलवार को रोड शो के बाद गोल पार्क में मंच साझा करने वाले थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मंच गिर गया. हालांकि, दोनों नेता उसक वक्त मंच पर मौजूद नहीं थे. 
 
आज चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन इलाहाबाद में अखिलेश और राहुल का रोड शो था और इसके बाद दोनों एक रैली में शामिल होने वाले थे. लेकिन, मंच गिरने के बाद दोनों रैली के लिए नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मंच गिर गया लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. 
 
अमित शाह का रोड शो
 
Inkhabar
 
वहीं, प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और सपा-कांग्रेस ने रोड शो में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. राहुल-अखिलेश के अलावा अमित शाह ने भी इलाहाबाद में रोड शो किया. अमित शाह का रोड शो अल्लापुर से शुरू होकर घंटाघर तक चला. इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और रीता बहुगुणा भी मौजूद थे. 
 
रोड शो से पहले इलाहाबाद पहुंचने के बाद अ​मित शाह ने कांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक सभा का भी आयोजन किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने सपा को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गुंडों को उल्टा लटकाएगी और गुंडा मुक्त शासन देगी. 
 
Inkhabar
 
दोनों में भारी भरकम भीड़
इसके अलावा राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो आनंद भवन से शुरू होकर सिविल लाइंस होते हुए गोल पार्क तक गया. दोनों ही रोड शो में काफी भीड़ नजर आई. बता दें कि इस बार यूपी चुनावों में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव गठबंधन के साथ उतर रहे हैं. इससे पहले भी राहुल और अखिलेश कई बार साथ में रोड शो ओर जनसभा कर चुके हैं. 

Tags