Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: चौथे चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार, सबसे ज्यादा BSP के प्रत्याशी

UP Election 2017: चौथे चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार, सबसे ज्यादा BSP के प्रत्याशी

यूपी में 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोट डलने वाले हैं. पिछले चरणों की तरह चौथे चरण के चुनाव में भी करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं है. चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में से 28 फीसदी करोड़पति हैं.

UP election 2017, up election, Election 2017, Samajwadi Party, BJP, BSP, Congress, Association for Democratic Reforms, Uttar Pradesh Election Watch
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2017 17:46:18 IST
लखनऊ: यूपी में 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोट डलने वाले हैं. पिछले चरणों की तरह चौथे चरण के चुनाव में भी करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं है. चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में से 28 फीसदी करोड़पति हैं.
 
यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबि​क चुनाव में उतरे 680 उम्मीदवारों से 189 (28%) करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में ये जानकारी दी गई है. 
 
तीन उम्मीदवार करोड़पति
इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार कौशांबी से सुभाष चंद्रा, जो चिल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. सुभाष चंद्रा की कुल परिसंपत्ति 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके बाद बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता का नंबर है, जिनकी संपत्ति 57 करोड़ रुपये से अधिक है. तीसरे करोड़पति उम्मीदवार हैं बीएसपी के मोहम्मद मसरूर शेख, इनकी कुल संपत्ति 32 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 
 
 
बसपा से सबसे ज्यादा करोड़पति 
अगर पार्टी के अनुसार करोड़पतियों की संख्या देखें तो इसमें बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे है. बीएसपी के कुल 53 में से 45 (85%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. उसके बाद समाजवादी पार्टी के 33 उम्मीदवारों में से 26 (79%), बीजेपी के 48 में से 36 (75%) और कांग्रेस के 25 में से 17 (68%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. 
 
आंकड़ों के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 11 ने अपनी वार्षिक आय 50 लाख से ज्यादा बताई है. रानीगंज से ‘निर्बल इंडियन शोशित हमारा आम दल’ के श्रीनाथ और इलाहाबाद पश्चिम से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने करोड़ रुपये में अपनी वार्षिक आय दिखाई है. 
 

 

Tags