Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • आज आएंगे BMC चुनाव के नतीजे, दांव पर फड़नवीस-उद्धव की प्रतिष्ठा

आज आएंगे BMC चुनाव के नतीजे, दांव पर फड़नवीस-उद्धव की प्रतिष्ठा

देश की सबसे बड़ी नगरपालिका कही जाने वाली मुंबई की बीएमसी की 227 सीटों पर आज फैसला आएगा. महाराष्ट्र में मंगलवार को हुए बीएमसी समेत 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के चुनाव के नतीजों का आज ऐलान किया जाएगा.

Maharashtra, bmc election, BMC Election 2017, Civic bodies Election, Brihanmumbai Municipal Corporation, Shiv Sena, BMC Election, devendra fadnavis, Uddhav Thackeray, BJP, Maharashtra news
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2017 03:12:35 IST
मुंबई : देश की सबसे बड़ी नगरपालिका कही जाने वाली मुंबई की बीएमसी की 227 सीटों पर आज फैसला आएगा. महाराष्ट्र में मंगलवार को हुए बीएमसी समेत 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के चुनाव के नतीजों का आज ऐलान किया जाएगा.
 
वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे शुरू होगी और नतीजे दोपहर 2 बजे तक आएंगे. प्रथम चरण में कुल 15 जिला परिषदों और 165 पंचायत समितियों के लिये चुनाव हुए थे. 21 फरवरी को दूसरे चरण में मुंबई समेत जिन 10 महानगरपालिकाओं में चुनाव हुए. दूसरे चरण में मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नागपुर, अकोला, नासिक, सोलापुर, अमरावती शामिल हैं. दूसरे चरण में 11 जिला परिषद और 118 पंचायत समितियों के लिये भी वोटिंग हुई थी.
 
 
बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने
इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो दशकों में पहली बार बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है. बीते कुछ दिनों से दोनों ही पार्टियों के बीच जारी जुबानी जंग के बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फा फैसला किया था.
 
राज्य के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ-साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी शिवसेना सहयोगी है, लेकिन निकाय चुनाव दोनों ने ही अलग-अलग लड़ा है. 
 
 
साल 2012 में हुए चुनाव में दोनों पार्टियों ने साथ चुनाव लड़कर बीएमसी की सत्ता हासिल की थी. पिछली बार 227 सीटों में से शिवसेना ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती, जबकि बीजेपी ने 63 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 31 सीटें जीती थी. मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों पर 2275 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है.

Tags