Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मैं देश के लिए गधों की तरह काम कर रहा हूं, ये मुझे प्रेरणा देते हैं : पीएम मोदी

मैं देश के लिए गधों की तरह काम कर रहा हूं, ये मुझे प्रेरणा देते हैं : पीएम मोदी

बहराइच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर तगड़ा निशान साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश को गधे से भी डर लगता है. गधा अपने मालिक का वफादार होता है. वह मालिक का दिया सारा काम चुपचाप पूरा करता है. मोदी ने कहा ‘अखिलेश जी […]

PM modi, Akhilesh Yadav, Election 2017, Donkey remark, Amitabh Bacchan,
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2017 08:48:01 IST

बहराइच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर तगड़ा निशान साधा है.
पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश को गधे से भी डर लगता है. गधा अपने मालिक का वफादार होता है. वह मालिक का दिया सारा काम चुपचाप पूरा करता है.
मोदी ने कहा ‘अखिलेश जी के अज्ञान पर अब मैं क्या कहूं. दिल-दिमाग साफ हो तो गधा भी प्रेरणा भी देते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सवा सौ करोड़ लोग इस देश के मालिक हैं. मैं गधे की तरह देश के लिए पूरा काम करता हूं.  यूपीए सरकार ने तो गधे के ऊपर डाक निकाला था. मैं गर्व से गधों से प्रेरणा लेता हूं. 
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनावी रैली में कहा था कि अमिताभ जी गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद कर दीजिए.
दरअसल अमिताभ बच्चन गुजरात में वाइल्फ लाइफ सेंचुरी के एक प्रचार कर रहे हैं जिसके एक विज्ञापन में कुछ गधे भी दिखाए देते हैं.
इसी पर तंज कसते हुए कहा सीएम अखिलेश ने कहा था कि अमिताभ बच्चन गुजरात के गधों का प्रचार कर रहे हैं. 
गौरतलब है कि यूपी में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. चौथे चरण के लिए आज मतदान जारी है. इसके बाद तीन चरण और होने हैं. 11 मार्च को आएंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बीएसपी के लिए काफी अहम हैं. माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का असर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है.

 

 

Tags