Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सपा-बसपा जीती तो कर्बला-कब्रिस्तान ही बनेंगे, भाजपा जीती राम मंदिर : योगी आदित्यनाथ

सपा-बसपा जीती तो कर्बला-कब्रिस्तान ही बनेंगे, भाजपा जीती राम मंदिर : योगी आदित्यनाथ

बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने फिर से विवादित बयान दिया है. योगी ने कहा है अगर उत्तर प्रदेश में सपा या बसपा जीतेंगी तो कर्बला-कब्रिस्तान ही बनेगा न कि राम मंदिर. योगी ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी जीतेगी तभी राममंदिर बन पाएगा.

Yogi Adityanath, UP Election, UP assembly election, Balrampur, Controversial Statement, BJP, PM modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2017 08:45:25 IST
लखनऊ : बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने फिर से विवादित बयान दिया है. योगी ने कहा है अगर उत्तर प्रदेश में सपा या बसपा जीतेंगी तो कर्बला-कब्रिस्तान ही बनेगा न कि राम मंदिर. योगी ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी जीतेगी तभी राममंदिर बन पाएगा.
 
आदित्यनाथ ने बलरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा यूपी की धरती बदहाली झेल रही है. उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की और कहा की बीजेपी ही प्रदेश का विकास कर सकती है.
 
 
बता दें कि इससे पहले योगी ने फैजाबाद में भी एक रैली में कहा था कि अगर BJP सरकार में आती है तो दुर्गा विसर्जन पर डीजे बजाने से कोई नहीं रोक पाएगा। अगर दूर्गा पूजा में डीजे नहीं बजेगा तो मुहर्रम में भी नहीं बजेगा.
 
योगी ने प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जनता को फैसला करना चाहिए की उसे धर्म और जाति के नाम पर बांटने वाले चाहिए या विकास करने वाले. उन्होंने कहा अखिलेश यादव का काम नहीं कारनामा बोलता है.
 

 

Tags