Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: मुस्लिमों को बीजेपी के साथ आना चाहिए- विनय कटियार

UP Election 2017: मुस्लिमों को बीजेपी के साथ आना चाहिए- विनय कटियार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है, इसी बीच बीजेपी नेता विनय कटियार ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

UP election 2017, UP Election Voting Live, Fifth Phase Election, Muslim Voter, Vinay Katiyar, Ram Mandir Ayodhya, Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Lucknow, Uttar Pradesh News
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2017 04:08:07 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है, इसी बीच बीजेपी नेता विनय कटियार ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 
 
कटियार ने कहा है कि यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी के साथ आना चाहिए. साथ ही उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर छेड़ते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी भूली नहीं है, अगर पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने में सफल होती है तो राम मंदिर जरूर बनेगा. 
 
कटियार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो के लिए केंद्र सरकार ने पैसे दिए थे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह जोड़ी जनता को पसंद नहीं है. 
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
 
 
जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी शामिल हैं.

Tags