Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस के नए पोस्टर में ‘विकास रथ’ पर राहुल-अखिलेश, ‘विनाश रथ’ पर पीएम मोदी

कांग्रेस के नए पोस्टर में ‘विकास रथ’ पर राहुल-अखिलेश, ‘विनाश रथ’ पर पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है. 4 मार्च को छठवें चरण के लिए वोटिंग होने वाली है, लेकिन पार्टियों के बीच मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

UP election 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, Rahul gandhi, Akhilesh Yadav, SP, Congress, Poster war, BJP, PM Modi, Amit Shah, Notebandi, Mayawati, BSP, Kissa Kursi Kaa, UP News in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2017 04:21:26 IST
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है. 4 मार्च को छठवें चरण के लिए वोटिंग होने वाली है, लेकिन पार्टियों के बीच मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
 
 
चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर वार भी तेज हो जाता है. अब कांग्रेस ने एक अनोखे अंदाज में पोस्टर वार शुरू कर दिया है. गोरखपुर की जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से जारी किए गए एक पोस्टर में विकास रथ और विनाश रथ बनाया गया है.
 
क्या है पोस्टर में ?
पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है यूपी को यह साथ पसंद है. उसके नीचे एक रथ बना है, जिस पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव सवार हैं और उस पर लिखा गया विकास रथ. साथ में पोस्टर के ऊपर की तरफ मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और डिंपल यादव की फोटो बनी है. एक ओर जनता खड़ी है और इस गठबंधन के लिए राहुल-अखिलेश को शुभकामनाएं दे रही है.
 
दूसरी ओर विनाश रथ बना है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी सवार हैं, रथ के ऊपर लिखा है- नोटबंदी का विनाश रथ. इस रथ को बीएसपी प्रमुख मायावती का हाथी लात मार रहा है.
 

Tags