Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तर प्रदेश में ईमानदारी से नौकरी मिलने की गारंटी नहीं है : पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में ईमानदारी से नौकरी मिलने की गारंटी नहीं है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा.

UP election 2017,  Election 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, mirzapur, Mirzapur rally, BJP, Narendra Modi, PM Modi, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Congress, BSP, Mayawati
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 08:37:12 IST
मिर्जापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी में ईमानदारी से मिलने की कोई गारंटी नहीं है.
पीएम उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन को भी निशाने पर लिया.
पीएम ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अखिलेश जी के नए यार खाट सभा करने निकले थे, लोगों खटिया उठाकर ले गए, क्योंकि लोगों को पता था कि ये उनका ही माल है.’ 
 
 
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि मिर्जापुर में पुल बनने में 13 साल लग गए, वही पुल अगर सैफई में बनना होता तो क्या 13 साल लगते. उन्होंने यह सब बातें मिर्जापुर में बीजेपी की चुनाव प्रचार रैली में कही.
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ईमानदारी से नौकरी मिलने की गारंटी नहीं है, यहां सरकारी नौकरियों में भी जातिवाद का जहर देखने को मिलता है. उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, ‘आजकल काम का ढोल पीटने का फैशन बन गया है, अखिलेश जी आजकल मुझे भी काम बताते रहते हैं. 
 
 
पीएम ने कहा कि उन्हें अब बस 11 मार्च का इंतजार है. उन्होंने कहा, ‘यूपी में जनता ने तार बिछा रखे हैं, एसपी-बीएसपी-कांग्रेस को करंट लगने वाला है. अब सिर्फ 11 मार्च का इंतजार है.’ उन्होंने कहा कि अखिलेश का काम बोलता है और मिर्जापुर का पत्थर बोलता है.
 
मायावती पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘मूर्तियां बनाने के लिए पत्थर मिर्जापुर से ले गए, जांच हुई तो बताया पत्थर राजस्थान से लाए हैं, जिनका मिर्जापुर के पत्थरों से नफरत है क्या उन्हें वोट देगी जनता?’

Tags