Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: पीएम मोदी, राहुल, अखिलेश और मायावती का वाराणसी में ‘सियासी’ दंगल आज

UP Election 2017: पीएम मोदी, राहुल, अखिलेश और मायावती का वाराणसी में ‘सियासी’ दंगल आज

उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण के लिए आज सुबह वोटिंग शुरू हो गई है तो वहीं सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार भी जोरो पर है. 8 मार्च को होने वाले सातवें चरण के चुनाव के लिए आज पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

UP election 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, varanasi, PM Modi, Narendra Modi, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Mayawati, BJP, Congress, BSP,  SP, Kissa Kursi Kaa, UP News in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2017 04:04:45 IST
वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण के लिए आज सुबह वोटिंग शुरू हो गई है तो वहीं सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार भी जोरो पर है. 8 मार्च को होने वाले सातवें चरण के चुनाव के लिए आज पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
 
पीएम मोदी आज, 5 मार्च और 6 मार्च को वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं वारणसी में आज ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम अखिलेश यादव का संयुक्त रोड शो दो बार स्थगित होने के बाद आज होने जा रहा है.
 
 
पीएम मोदी की रैली आज सुबह 10 बजे से बीएचयू गेट से निकलेगी. वहां से जनता से मिलते हुए रैली रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गौदोलिया, बास फाटक, ज्ञानवापी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेगी. इसके बाद प्रधानमंत्री चौक, निचिबाघ, मैदागिन, कोतवाली थाना, विश्वेश्वर गंज से गुजरात विद्या मंदिर से होते हुए काल भैरव के दर्शन करेंगे. मोदी खुली जीप में काशी विश्वनाथ से भैरव दर्शन करने जाएंगे और शाम को वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
 
वहीं राहुल और अखिलेश का भी वाराणसी में संयुक्त रोड शो है. ये रोड शो पहले दो बार स्थगित हो गया था. यह रोड शो दोपहर 1 बजे से शुरू होगा और लगभग नौ किलोमीटर के क्षेत्र को यह कवर करेगा. रिपोर्ट्स है कि इस रोड शो में यूपी सीएम डिंपल यादव की पत्नी भी शामिल हो सकती हैं.
 
 
राहुल और अखिलेश के रोड शो का आयोजन पहले 11 फरवरी को किया जाना था, लेकिन रविदास जयंती के अवसर पर शहर के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए इसको स्थगित कर दिया गया था. बाद में 27 तारीख को रोड शो किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे भी स्थगित कर दिया गया था.
 
मायावती भी करेंगी जनसभा
बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी आज ही वाराणसी जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी. मायावती की चुनावी जनसभा दोपहर 12.30 वाराणसी में रोहनिया स्थिति जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होगी.
 
 

Tags