Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • एग्जिट पोल पर मेरी कोई राय नहीं, बिहार में ये गलत साबित हुए : राहुल गांधी

एग्जिट पोल पर मेरी कोई राय नहीं, बिहार में ये गलत साबित हुए : राहुल गांधी

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर आए न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल पर उनकी कोई राय नहीं है.

Rahul Gandhi, UP Election 2017, Election 2017, SP-Congress alliance, BSP,
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2017 06:04:01 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर आए न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल पर उनकी कोई राय नहीं है. 
राहुल ने कहा “एग्जिट पोल पर मेरी कोई राय नहीं है. बिहार में ये पोल गलत साबित हुए थे. हम यूपी में सरकार बनाएंगे.’ इसके बाद उन्होंने ंमीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है जिसमें कांग्रेस को सपा ने 104 सीटें दी हैं. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे इस गठबंधन के पक्ष में जाते नहीं दिखाई दे रहे हैं.
इंडिया न्यूज-एमआरसी/इनखबर के एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को यूपी में 185 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं जबकि कांंग्रेस-सपा गठबंधन को 120 सीटें मिल रही हैं वहीं बीएसपी को 90 सीटें मिल सकती हैं.
इस लिहाज से बीजेपी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है. वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर है दोनों को 55 सीटें मिल रही हैं. 
उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है. जबकि गोवा में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं दूसरे चैनलों के सर्वे के औसत को देखा जाए तो पंजाब छोड़कर बीजेपी को हर जगह आगे है.

Tags