Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री, ये हैं मजबूत दावेदार

कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री, ये हैं मजबूत दावेदार

देहरादून: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जीत मिलती नजर आ रही है. ऐसे में बीजेपी में अब चर्चा शुरु हो गई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं, बीजेपी के लिए मुसीबत यह है कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं.   इंडिया न्यूज/इनखबर […]

Uttarakhand election results, Live updates, election results, Main Reason, Uttarakhand counting, Uttarakhand Results, Narendra Modi, SP, BJP, BSP, CM candidates, Assembly Elections 2017, election results in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 07:39:20 IST
देहरादून: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जीत मिलती नजर आ रही है. ऐसे में बीजेपी में अब चर्चा शुरु हो गई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं, बीजेपी के लिए मुसीबत यह है कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं.
 
 
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी 53 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के पास 14 सीटें हैं और अन्य पार्टियां 3 सीटों पर आगे हैं.  उत्तराखंड में बीजेपी के पास चार ऐसे चेहरे हैं जो सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. हालांकि फिलहाल सांसद हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने का तोहफा उन्हें सीएम पद के रूप में भी दिया जा सकता है.
 
इंडिया न्यूज/इनखबर का एग्जिट पोल : उत्तराखंड में बनेगी इस बार बीजेपी की सरकार
 
वहीं राज्य में बीजेपी के पुराने नेताओं को खतरा उन नेताओं से है, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. इनमें से हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार मानता है, चाहे वो विजय बहुगुणा हों, हरक सिंह रावत या यशपाल आर्य.
 
इनके अलावा भुवनचंद्र खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट इस बार सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार हैं. इसमें खंडूरी, कोश्यारी और निशंक एक-एक बार सीएम बन चुके हैं और पार्टी इनकी आपसी लड़ाई में चुनाव हार चुकी है.
 
गौरतलब है कि यहां पर में 70 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कंवासी की सड़क हादसे में मौत की वजह से 9 मार्च को मतदान हुए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया था.

Tags