Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मणिपुर में BJP ने किया 30 विधायकों के समर्थन का दावा

मणिपुर में BJP ने किया 30 विधायकों के समर्थन का दावा

मणिपुर में कल विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आए हैं. जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरकर सामने आई है. इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा किया है.

Verdict2017, ElectionResults, Elections2017, Manipur, Congress, BJP, Manipur Elections2017, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2017 06:06:01 IST
इंफाल: मणिपुर में कल विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आए हैं. जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरकर सामने आई है. इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा किया है.
 
 
खबर के अनुसार बीजेपी ने मणिपुर में 30 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. बता दें कि शनिवार को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में मणिपुर की 60 सीटों में से कांग्रेस पार्टी को 28 सीटें मिली है. वहीं बीजेपी को 21 सीटें मिली है. हालांकि बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत है. 
 
 
वहीं खबरे आ रही हैं कि बीजेपी गोवा में भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. जिसके लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी गोवा के लिए रवाना भी हो गए हैं. गड़करी वहां रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि गड़करी वहां पर्रिकर से मुलाकात सीटों की गिनती पर बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा आज संसदीय दल की बैठक भी होनी है जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल रहेंगे.
 

Tags