Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मणिपुर में बीजेपी आज बनाएगी सरकार, दोपहर 1 बजे होगा शपथ ग्रहण

मणिपुर में बीजेपी आज बनाएगी सरकार, दोपहर 1 बजे होगा शपथ ग्रहण

गोवा में सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी आज मणिपुर में भी सरकार बनाएगी. मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को राज्य में सरकार के गठन के लिए न्योता दिया है. आज दोपहर 1 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Manipur, BJP, Oath ceremony, Manipur Governor, Najma Heptullah, Amit Shah, Union Minister, Manipur election 2017, Jitendra Singh, N Biren Singh, manipur news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2017 03:04:45 IST
इंफाल : गोवा में सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी आज मणिपुर में भी सरकार बनाएगी. मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को राज्य में सरकार के गठन के लिए न्योता दिया है. आज दोपहर 1 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
 
आज बीजेपी विधायक दल के नेता एन बिरेन सिंह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और साथ ही मंत्रीमंडल भी शपथ ग्रहण में हिस्सा लेगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
 
बता दें कि मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से 21 बीजेपी के पास है. बीजेपी का दावा है कि उसके समर्थन में 32 विधायक हैं. पार्टी का दावा है कि उसके पास नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) और नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों का समर्थन है. 
 
 
इसके अलावा बीजेपी को एक एलजेपी विधायक और दो अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन सरकार बनाने का दावा बीजेपी ने किया है. उधर मणिपुर में सरकार गठन को लेकर अदालत जाने के बारे में कांग्रेस ने कहा है कि हमने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं.
 
 

Tags