Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू परिवार पर सुशील मोदी का एक और हमला, कहा- तेज प्रताप ने गलत तरीके से पेट्रोल पंप लिया

लालू परिवार पर सुशील मोदी का एक और हमला, कहा- तेज प्रताप ने गलत तरीके से पेट्रोल पंप लिया

बिहार में काफी समय से बीजेपी नेता सुशील मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीज आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लालू यादव पिछले कुछ समय से सुशील मोदी के निशाने पर हैं. एक बार फिर से सुशील मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोला है और गलत तरीके से पेट्रोल पंप आवंटित करा लेने का आरोप लगाया है.

bjp leader, Sushil kumar modi, RJD leader lalu yadav, Tej Pratap, Petrol pump, soil scam, new allegation, Bihar news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 5, 2017 17:25:15 IST

पटना: बिहार में काफी समय से बीजेपी नेता सुशील मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीज आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लालू यादव पिछले कुछ समय से सुशील मोदी के निशाने पर हैं. एक बार फिर से सुशील मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोला है और गलत तरीके से पेट्रोल पंप आवंटित करा लेने का आरोप लगाया है. 

सुशील मोदी ने कहा कि लालू के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने गलत दस्तावेजों के आधार पर अधिकारियों से सेटिंग कर पटना के एनएच 30 न्यू बाइपास पर साल 2011 में भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप अपने नाम आवंटित करा लिया था.
 
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तेजप्रताप ने जब आवेदन किया और इंटरव्यू दिया तब एनएच-30 न्यू बाइपास की 43 डिसमिल जमीन उनके पास नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2012 में अमित कत्याल ने एके इन्फोसिस्टम के एमडी के नाते तेजस्वी यादव को पेट्रोल पम्प के लिए 136 डिसमिल जमीन लीज पर दी. 
 
भाजपा कार्यालय में सुशील मोदी ने लालू परिवार से सवाल पुछते हुए कहा कि जब तेज प्रताप की न तो अपनी जमीन थी और न ही लीज उनके नाम से थी, तो फिर यह पेट्रोल पंप कैसे आवंटित किया गया?.
 
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के परिवार के बेनामी संपति को लेकर बीजेपी 17 मई को पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने रॉबर्ड वाड्रा की संपत्ति की जांच की तरह लालू यादव के परिवार की भी संपत्ति की जांच की मांग की है. 

Tags