Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • चारा घोटाले में SC के फैसले के बाद सुशील मोदी ने कहा, लालू का राजनीतिक जीवन खत्म

चारा घोटाले में SC के फैसले के बाद सुशील मोदी ने कहा, लालू का राजनीतिक जीवन खत्म

सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की दलील स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलाने का आदेश दे दिया है. इसके बाद सुशील मोदी ने लालू यादव पर एक बार फिर से हमला किया है. सोमवार को आए आदेश का हवाला देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब है राजद प्रमुख के लिए राजनीतिक सड़क का अंत.

Supreme Court, Lalu Prasad, Nitish Kumar, sushil modi, NDA, Big Setbeck, Fodder Scam, charges, Verdict, National News, New Delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2017 14:21:59 IST

पटना: सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की दलील स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलाने का आदेश दे दिया है. इसके बाद सुशील मोदी ने लालू यादव पर एक बार फिर से हमला किया है. सोमवार को आए आदेश का हवाला देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब है राजद प्रमुख के लिए सियासी सफर का अंत.

रिपोर्टर्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लालू प्रसाद के लिए राजनीति में सड़क के अंत के समान है. उनका सियासी सफर समाप्त है क्योंकि उन्हें चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में दोषी ठहराये जाने का साफ मतलब है कि उन्हें अगले कई सालों तक चुनावी राजनीति से बाहर रहना पड़ेगा. 
 
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फायदा हुआ है. बता दें कि चारा घोटाले में सभी याचिकाकर्ताओँ में सुशील मोदी शुरुआती याचिकाकर्ता थे.
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज चारा घोटाले पर फैसला देते हुए ये कहा कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाले से जुड़े चारों मामलों में अलग-अलग केस चलेगा. झारखंड हाई कोर्ट ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी को लेकर लालू प्रसाद के खिलाफ मामले को समाप्त कर दिया था. 
 
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को ये भी निर्देश दिया कि लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ चल रहे चारा घोटाले से संबंधित मामले की सुनवाई 9 महीने के भीतर पूरा करे.
 
सुशील मोदी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब अगले 9 महीने तक चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में लालू प्रसाद के पास कोई और काम नहीं होगा, बल्कि सिर्फ अदालतों में का चक्कर लगाना होगा. 
 
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अगर सीएम नीतीश कुमार आरजेडी प्रमुख लालू यादव का हाथ छोड़ते हैं, तो बीजेपी उनको समर्थन देने पर विचार कर सकती है.
 

Tags