Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सोनिया से मुलाकात के बाद केजरीवाल से मिलीं ममता, दी ये खास सलाह

सोनिया से मुलाकात के बाद केजरीवाल से मिलीं ममता, दी ये खास सलाह

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में इस वक्त काफी हलचल मची हुई है. इसी हलचल के बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की.

West Bengal CM, Mamata Banerjee, Arvind Kejriwal,  BJP, Congress, Mamata, Kejriwal, Mamata Banerjee meets Arvind Kejriwal, Mamata meets Kejriwal, Mamata Banerjee and Arvind Kejriwal, Presidential election, New Delhi, National News, Political news
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2017 05:32:50 IST
नई दिल्ली : जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में इस वक्त काफी हलचल मची हुई है. इसी हलचल के बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. 
 
सूत्रों की मानें तो ममता ने केजरीवाल को बेहद खास सलाह भी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता ने केजरीवाल को यह समझाया है कि उन्हें बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ एक साथ लड़ाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि समय की मांग के अनुसार फिलहाल बीजेपी और पीएम मोदी पर ही निशाना साधना जरूरी है.
 
मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो ममता ने केजरीवाल को सलाह दी है कि इस वक्त कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा. साथ ही साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्य के कामों में केंद्र के दखल पर भी चर्चा की.
 
सूत्रों की मानें तो 30 मिनट तक चली इस बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार के नाम को लेकर भी चर्चा की गई. बता दें कि विपक्षी दलों में संयुक्त उम्मीदवार के तौर गोपाल कृष्ण गांधी, मीरा कुमार, शरद पवार, शरद यादव और मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर चर्चा की जा रही है. 
 
इस वक्त सोनिया गांधी बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में हैं. इसी वजह से उन्होंने ममता बनर्जी, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएम नेता सीताराम येचूरी और जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक कर चुकी हैं. 

Tags