Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • परेश रावल का विवादित ट्वीट- पत्थरबाज की जगह अरुंधति रॉय को आर्मी जीप से बांधो

परेश रावल का विवादित ट्वीट- पत्थरबाज की जगह अरुंधति रॉय को आर्मी जीप से बांधो

बॉलीवडु के जाने-माने एक्टर और लोकसभा सांसद परेश रावल आज कल अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअससल, अपनी कॉमेडी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधती राय को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है.

Paresh Rawal, MP, BJP, Indian Army, Army Jeep, Arundhati Roy, Author, Activist, Stone Pelter, Tweets, Jammu and Kashmir, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2017 13:09:08 IST
नई दिल्ली: बॉलीवडु के जाने-माने एक्टर और लोकसभा सांसद परेश रावल आज कल अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअससल, अपनी कॉमेडी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधती राय को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है. 
 
परेश रावल ने अपने टवीट में लिखा है कि पत्थरबाज को जीप से बांधन से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधो. इस ट्वीट के बाद परेश रावल सुर्खियों में हैं. बता दें कि पिछले दिनों कश्मीर में आर्म जीप पर एक युवक को बांध कर सेना ने घुमाया था. परेश रावल का ट्वीट इसी मामले से संबंधित है.   
 

 

परेश रावल के इस ट्वीट की चारों तरफ चर्चा हो रही है. ट्विटर यूजर्स इस ट्वीट को देखने के बाद हैरान है. हैरान करने वाली बात ये है कि जब एक ट्वीटर यूजर ने अरुंधती राय की बजाय सागरिका घोष का नाम लिया, तो परेश रावल ने उसे शेयर किया. 
 
 
गौरतलब है कि पिछले महीने कश्मीर में फैली अशांति के वक्त सेना ने एक कश्मीरी युवक फारूक अहमद डार को जीप के आगे बांध कर घुमाया था. उस वीडियो के सामने आने के बाद से खूब बवाल भी मचा था और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला था. 

Tags