Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब की तरह गुजरात में CM उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी कांग्रेस, वाघेला को मनाने में जुटे नेता

पंजाब की तरह गुजरात में CM उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी कांग्रेस, वाघेला को मनाने में जुटे नेता

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. कांग्रेस गुजरात में जीत पक्की करने के इरादे से पंजाब की तरह गुजरात में सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी. शंकर सिंह वाघेला गुजरात में कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं. बावजूद इसके कांग्रेस ने ये बात साफ कर दी है कि वो गुजरात में सीएम का चेहरा आगे नहीं करेगी.

Gujarat, Chief Minister, candidate, declared, Congress, Ahmedabad, Gujarat, Shankar singh vaghela, General Secretary Ashok Gehlot,  Sonia gandhi, assembly elections, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2017 18:19:30 IST

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. कांग्रेस गुजरात में जीत पक्की करने के इरादे से पंजाब की तरह गुजरात में सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी. शंकर सिंह वाघेला गुजरात में कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं. बावजूद इसके कांग्रेस ने ये बात साफ कर दी है कि वो गुजरात में सीएम का चेहरा आगे नहीं करेगी.

गुजरात कांग्रेस के महासचिव इंचार्ज और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलौत ने साफ कर दिया है कि गुजरात के चुनावी मैदान में कांग्रेस बिना किसी सीएम के चेहरे के उतरेगी. बताया जा रहा है कि आज वाघेला ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की. 

सूत्रों के मुताबिक, अगर वाघेला को सीएम के रूप में आगे नहीं किया जाता है, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में वो अपने आपको उम्मीदवार के रूप में देखते हैं. 
 
लेकिन बड़ा पेंच ये है कि गुजरात में कांग्रेस को सिर्फ एक राज्यसभा सीट की उम्मीद है और बड़ी बात ये है कि सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल भी गुजरात से आते हैं.
 
ऐसे में पार्टी के लिए दिक्कत ये है कि गुजरात चुनाव के लिए वघेला को बचाए, जो लगातार समय-समय पर बीजेपी नेताओं के साथ भी दिखते हैं या अपने दिग्गज नेता अहमद पटेल को आगे करें.
 

Tags