Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • शिवपुरी में कांग्रेस MLA शकुंतला ने बीच सड़क पर कह दी थाने में आग लगाने की बात

शिवपुरी में कांग्रेस MLA शकुंतला ने बीच सड़क पर कह दी थाने में आग लगाने की बात

मध्य प्रदेश के मंदसौर में जारी हिंसा थमती दिख रही है, लेकिन दूसरे जिलों में बवाल जारी है. शिवपुरी और शाजापुर में अभी भी प्रदर्शन जारी है. शिवपुरी से तो खुद कांग्रेस विधायक की ओर से थाने में आग लगाने की बात कहने का वीडियो सामने आया है.

Shivpuri, Congress MLA, Congress MLA Shakuntala Khatik, Congress MLA, Shakuntala Khatik, Mandsaur, madhya pradesh, MP farmers, Farmers protest, Shivraj Chouhan, Shivraj Singh Chouhan, Mandsaur firing, Madhya Pradesh drought, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2017 08:47:57 IST
शिवपुरी : मध्य प्रदेश के मंदसौर में जारी हिंसा थमती दिख रही है, लेकिन दूसरे जिलों में बवाल जारी है. शिवपुरी और शाजापुर में अभी भी प्रदर्शन जारी है. शिवपुरी से तो खुद कांग्रेस विधायक की ओर से थाने में आग लगाने की बात कहने का वीडियो सामने आया है.
 
कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक की गुंडागर्दी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है, जिसमें कांग्रेस विधायक खुलेआम अपने समर्थकों को थाने में आग लगाने के लिए उकसाती दिखाई दे रही हैं. शकुंतला बोल रही हैं- थाने में आग लगा दो, थाने में आग लगा दो.
 

क्या है मामला ?
मंदसौर में पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत का विरोध जताने के लिए विधायक शकुंतला खटीक समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, इसी दौरान पुलिस पर वो भड़क उठीं. दरअसल विधायक शकुंतला खटीक की अगुवाई में सीएम का पुतला दहन हो रहा था. पुलिस ने पुतला बुझाने के लिए पानी फेंका जो विधायक पर गिर गया और वो भड़क उठीं.
 
इतना ही नहीं विधायक शकुंतला खटीक पानी फेंकने का आदेश देने वाले पुलिसवाले के खिलाफ धरने पर भी बैठ गईं और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. विधायक शकुंतला खटीक को समझाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अफसर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो सबक सिखाऊंगी. 
 
वहीं एमपी के मंदसौर में जारी हिंसा थमने लगी है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है. कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक ढील दी गई है. मंदसौर में हिंसा थम गई है लेकिन दूसरे जिलों में बवाल जारी है. शाजापुर में किसानों ने प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी और पथराव किया. जिसमें एसडीएम घायल हो गए.
 
वहीं आम आदमी पार्टी का पांच सदस्यीय दल आज मंदसौर जाएगा. AAP का कहना है कि वे 10 जून से किसानों के हक में देश भर में प्रदर्शन करेंगे. 

Tags