Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मुंबई पहुंचे शाह, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और राजू शेट्टी से करेंगे मुलाकात

मुंबई पहुंचे शाह, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और राजू शेट्टी से करेंगे मुलाकात

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिन के मुंबई दौरे पर मायानगरी पहुंच चुके हैं. उन्होंने मुंबई पहुंचते ही शिवाजी पार्क जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को हार पहनाया और चैत्य भूमि जाकर बाब साहेब अंबेडकर का भी अभिवादन किया.

Amit Shah, Mumbai, BJP, President election 2017, Shiv Sena, Uddhav Thackeray, raju shetty, Maharashtra, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2017 09:19:54 IST
मुंबई : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिन के मुंबई दौरे पर मायानगरी पहुंच चुके हैं. उन्होंने मुंबई पहुंचते ही शिवाजी पार्क जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को हार पहनाया और चैत्य भूमि जाकर बाब साहेब अंबेडकर का भी अभिवादन किया.
 
फिलहाल अमित शाह गरवारे पहुंच चुके हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राव साहब दानवे भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमित शाह का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करने के लिए अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात करेंगे.
 
अगले महीने हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना की मांग है कि बीजेपी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को इस पद को संभालने के लिए मनाना चाहिए. इस बीच अब अमित शाह रविवार को ठाकरे से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में भागवत के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है.
 
राजू शेट्टी से भी शाह करेंगे मुलाकात 
अमित शाह स्वाभिमानी शेतकरी संगठन पार्टी के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी से भी शनिवार को मुलाकात करेंगे. शाह राष्ट्रपति चुनावों के लिए सामंजस्य बनाने की कोशिश करेंगे.
 
बता दें कि इन दिनों किसानों के मुद्दे पर राजू शेट्टी बीजेपी के खिलाफ हैं. कुछ दिन पहले ही किसानों की कर्जमाफी को लेकर उन्होंने आत्मक्लेष यात्रा निकाली थी और राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. 

Tags