Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • महागठबंधन में दरार ! रामनाथ कोविंद के सपोर्ट पर लालू के विधायक ने CM नीतीश को बताया ठग

महागठबंधन में दरार ! रामनाथ कोविंद के सपोर्ट पर लालू के विधायक ने CM नीतीश को बताया ठग

राष्ट्रपति चुनाव में NDA कैंडीडेट के सपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायकों के निशाने पर आ गए हैं. मनेर से विधायक भाई वीरेन्द्र ने नीतीश कुमार को ठग करार दिया है.

Ram Nath Kovind, Meira Kumar, UPA, Congress, Bhai Virendra, RJD, Nitish Kumar, Sonia Gandhi, Manmohan singh, Pranab Mukherjee, BJP presidential candidate, Presidential election, Presidential Elections 2017, BJP, Bihar governor, PM Modi, Amit Shah, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2017 17:01:57 IST
पटना: राष्ट्रपति चुनाव में NDA कैंडीडेट के सपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायकों के निशाने पर आ गए हैं. मनेर से विधायक भाई वीरेन्द्र ने नीतीश कुमार को ठग करार दिया है. वीरेंद्र ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं हो.
 
 
उन्होंने कहा कि नीतीश किसी भी गठबंधन में रहे हों, उन्होंने अपने पद और फायदे के लिए घटक दलों को ठगने का ही काम किया है. भाई वीरेंद्र ने महागठबंधन से अलग होने के प्रश्न पर कहा कि हमारी बिहार की जनता ने गठबंधन को पांच सालों का जनादेश दिया है. इस कारण महागठबंधन से अलग होने का तो सवाल ही नहीं उठता. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ठगने वालों को जनता खुद से ही सबक सिखा देगी.
 
 
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच समर्थन को लेकर आरजेडी और जेडीयू में अच्छी खासी चल रही है. लालू प्रसाद के घर इफ्तार की दावत के बाद नीतीश ने कहा कि जब रामनाथ कोविंद का जीतना तय है तो बिहार की बेटी का चयन हराने के लिए क्यों किया गया? उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की बेटी के प्रति इतना ही सम्मान था तो इसके पहले दो अवसर आए थे.
 
 
उन्होंने विपक्षी पार्टियों को सुझाव देते हुए कहा कि  2019 में जीत की रणनीति बनाइए और फिर 2022 में मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाइए. बता दें कि लालू यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों से यूपीए और विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार को सपोर्ट करने के लिए कहा है.

Tags