Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू यादव पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- हिम्मत है तो गिफ्ट में मिली जमीन लौटा दें

लालू यादव पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- हिम्मत है तो गिफ्ट में मिली जमीन लौटा दें

बिहार बीजेपी के सीनियर नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर से लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए दी खुली चुनौती

Bihar, Lalu Prasad Yadav, Sushil Modi, BJP, RJD, Tej Pratap Yadav,  land, Bihar politics, Patna, Land, Land got in gift, Raghunath Jha, Kanti Singh, Lalan Chaudhary, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2017 17:16:28 IST
पटना: बिहार बीजेपी के सीनियर नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर से लालू प्रसाद पर हमला किया है. सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो गिफ्ट में मिली सभी जमीन को दाताओं को वापस करें. बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने दावा किया था कि पूर्व राजद नेता और अभी बीजेपी सांसद रमा देवी की ओर से उनके बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को जमीन गिफ्ट की गई है. 
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं राजद प्रमुख को चुनौति देता हूं कि उनके परिवार को गिफ्ट में मिली सारी जमीन को कैंसिल करें जिसे रघुनाथ झा, कांति सिंह, ललन चौधरी, हृदयानंद, प्रभुनाथ, सुभाष ने गिफ्ट किया था. 
 
 
पिछले मंगलावर को मोदी ने तेज प्रताप पर ये आरोप लगाया था कि साल 1992 में रमा देवी ने तेज प्रताप को 13 एकड़ और 12 डिसमिल जमीन गिफ्ट की थीं. यह संपत्ति मुजफ्फरपुर जिले में मधुबन इलाके में किशुनपुर में है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अभी इसकी स्थिति क्या है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. 
 
वहीं बुधवार को मोदी के आरोपों पर काउंटर अटैक करते हुए लालू यादव ने कहा था कि बीजेपी नेता सुशील मोदी के सारे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा था कि रमा देवी के पति ब्रिज बिहारी प्रसाद उपहार लेकर उनके पास आए थे और उन्होंने कहा था कि ये खुद उनकी इच्छा थी कि उनके बड़े बेटे को जमीन दान करें. हालांकि, लालू ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव नकार दिया था और 1993 में इसे कैंसिल भी कर दिया. 
 
 
उनके खिलाफ लालू यादव के मानहानी का मुकदमा चलाने की धमक पर उन्होंने कहा कि अगर वह नाकाम रहें तो वो माफी मांग लेंगे. राजद प्रमुख कुछ भी करने को तैयार हैं. अगर वो मामला दर्ज कराते हैं तो मैं मुकदमा लड़ूंगा.  
 
भाजपा नेता ने पिछले 90 दिनों में कहा था कि जब उन्होंने लाहौ परिवार के 1,000 करोड़ रुपए की संपत्तियां हासिल कर ली थीं तो लोगों को उजागर करना शुरू हो गया था, आरजेडी अध्यक्ष ने सिर्फ एक ही आरोप का खंडन किया।
 
सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले 90 दिनों से उन्होंने करीब लालू परिवार के 1000 करोड़ की हासिल संपत्ति उजागर किया है, मगर लालू ने अभी तक एक ही आरोप का खंडन किया है.
 

Tags