Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अमरनाथ हमला: राहुल का PM मोदी पर निशाना, कहा- गलत नीतियों से आतंकवाद को मिली शह

अमरनाथ हमला: राहुल का PM मोदी पर निशाना, कहा- गलत नीतियों से आतंकवाद को मिली शह

अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवाद को शह मिली है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 11:22:49 IST
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवाद को शह मिली है. 
 
राहुल ने जम्मू-कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का क्षणिक लाभ देश के लोगों पर भारी पड़ रहा है. राहुल ने एक ओर ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी का निजी लाभा = भारत का रणनीति नुकसान + निर्दोष भारतीयों के खून का त्याग. 
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की गाड़ी पर आतंकी हमला हो गया था. आतंकियों ने यात्रियों के बस पर अंधाधुंध फायरिंग की है. जिसमें 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है. जिसमें 6 महिला और 1 पुरुष शामिल है और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है. हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि इस आतंकी हमले में तीन से पांच आतंकी शामिल थे. 
 
 
इस हमले पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. सीएम महबूबा ने हमले को कश्मीरियों और मुसलमानों के नाम पर धब्बा बताया. वहीं कश्मीर में अलगाववादी नेताओं ने साझा बयान में हमले की कड़ी निंदा की है. नेताओं ने कहा है कि अमरनाथ यात्रियों को मारने वाले इंसानियत और इस्लाम के दुश्मन हैं.

Tags