Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश के कार्यक्रम में नहीं आए तेजस्वी, ढकी गई डिप्टी सीएम की नेम प्लेट

नीतीश के कार्यक्रम में नहीं आए तेजस्वी, ढकी गई डिप्टी सीएम की नेम प्लेट

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ऊपर रेलवे होटल टेंडर घोटाले का आरोप लगने के बाद से ही महागठबंधन में दरार गहरी होती जा रही है. इसका ताजा उदाहरण सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी का मंच साझा ना करना है.

Tejaswi Yadan Nitish Kumar, Name plate of tejaswi yadav, RJD, JDU, Lalu prasad yadav, Bihar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2017 07:52:22 IST
पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ऊपर रेलवे होटल टेंडर घोटाले का आरोप लगने के बाद से ही महागठबंधन में दरार गहरी होती जा रही है. इसका ताजा उदाहरण सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी का मंच साझा ना करना है.
 
लग रहा है कि तेजस्वी यादव अब नीतीश कुमार से दूरियां बना रहे हैं, क्योंकि वह आज युथ स्किल डे के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में नीतीश और तेजस्वी दोनों को ही शामिल होना था.
 
कार्यक्रम में मंच पर नीतीश की नेम प्लेट के साथ तेजस्वी की नेम प्लेट भी रखी गई थी, लेकिन जब वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तब उसे ढक दिया गया, क्योंकि आयोजकों को भी इस बात का संदेह था कि तेजस्वी आएंगे या नहीं.
 
बता दें कि बिहार रेलवे टेंडर घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद से ही जेडीयू उनसे इस्तीफा चाहती है. जिस वजह से तेजस्वी यादव के नाम पर बिहार में महागठबंधन की दरार गहरी होती जा रही है. हालांकि नीतीश कुमार ने इस मामले में सामने से अभी तक कुछ नहीं कहा है.
 
वहीं टेंडर घोटाला मामले में लालू यादव और तेजस्वी ने सफाई दी है. लालू ने कहा है कि उनकी और उनके बच्चों की चल-अचल संपत्ति इंटरनेट पर मौजूद है और खुद नीतीश कुमार अपने सारे मंत्रियों की संपत्ति का हिसाब रखते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे और ना ही महागठबंधन टूटेगा. 

Tags