Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू परिवार को बड़ा झटका, BPCL ने रद्द किया तेज प्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस

लालू परिवार को बड़ा झटका, BPCL ने रद्द किया तेज प्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. लालू के दूसरे बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पटना स्थित पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने रद्द कर दिया है.

BPCL, Petrol Pump, Tej pratap Yadav, Tej pratap Yadav petrol pump, Bihar Health Minister, Lalu Prasad Yadav, RJD chief, Bihar News, license of petrol pump, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 05:50:45 IST
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. लालू के दूसरे बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पटना स्थित पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने रद्द कर दिया है. 
 
तेजस्वी के बाद अब लालू के दूसरे बेटे तेज प्रताप भी मुश्किलों में घिर गए हैं. पटना में तेज प्रताप यादव का पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया है. तेज प्रताप पर गलत जानकारी के आधार पर पेट्रोल पंप के लिए आवदेन करने का आरोप लगा है.
 
दरअसल जिस जमीन पर तेज प्रताप का पेट्रोल पंप बना है वो तेजस्वी यादव के नाम पर है. जबकि नियमों के मुताबिक जिसका पेट्रोल पंप होता है जमीन भी उस ही के नाम पर होनी चाहिए. इसके अलावा सिर्फ बेरोजगारों को ही पेट्रोल पंप आवंटित होते हैं, लेकिन तेजप्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं.
 
बीजेपी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि तेज प्रताप यादव ने धोखधड़ी कर दूसरे की जमीन को अपनी बता कर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप हासिल किया है. बता दें कि 17 जून को ही तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप के लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दिया गया था लेकिन तेज प्रताप ने एक स्थानीय अदालत में इस आदेश को चुनौती दी थी जिसके बाद बीपीसीएल के आदेश पर स्थानीय अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी थी.

Tags