Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश कुमार के BJP के साथ जाने पर JDU में दरार, MP अली अनवर ने की बगावत

नीतीश कुमार के BJP के साथ जाने पर JDU में दरार, MP अली अनवर ने की बगावत

बिहार में महागठबंधन टूटने से राजनीतिक भूचाल आ गया है. बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का फैसला लेने के बाद अब नीतीश कुमार को अपनी ही पार्टी के नेताओं से बगावत का सामना करना पड़ रहा है. जेडीयू सांसद अली अनवर ने नीतीश कुमार के इस कदम की कड़ी आलोचना की है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 03:37:25 IST

पटना : बिहार में महागठबंधन टूटने से राजनीतिक भूचाल आ गया है. बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का फैसला लेने के बाद अब नीतीश कुमार को अपनी ही पार्टी के नेताओं से बगावत का सामना करना पड़ रहा है. जेडीयू सांसद अली अनवर ने नीतीश कुमार के इस कदम की कड़ी आलोचना की है.

उन्होंने कहा है कि उनका जमीर नीतीश कुमार का साथ देने की इजाजत नहीं देता है. अली अनवर ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है, लेकिन मेरा जमीर इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं उनके इस फैसला का समर्थन करूं.’
 
जेडीयू सांसद ने कहा, ‘नीतीश जी ने अपनी आत्मा की आवाज पर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है, लेकिन मेरा जमीर उनका साथ देने को गवारा नहीं है. मैं नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन नहीं कर सकता.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनको मौका मिलेगा तो पार्टी के सामने अपना पक्ष जरूर रखेंगे.’
 
 
अली अनवर के इस बयान के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि जेडीयू के अभी कई और नेता नीतीश के फैसले का विरोध करने के लिए आगे आएंगे. बता दें कि बुधवार की शाम नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए महागठबंधन तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के समर्थन से बिहार में सरकार बनाने का फैसला किया है. वह आज सुबह दस बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

Tags