Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली: मुरली बजाने वाले तेज प्रताप ने BJP के खिलाफ किया शंखनाद

‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली: मुरली बजाने वाले तेज प्रताप ने BJP के खिलाफ किया शंखनाद

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद की 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक अलग अंदाज में दिखे. जहां तेजस्वी नीतीश कुमार पर बरसें, वहीं तेज प्रताप बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आए. तेज प्रताप इस महारैली में अपने पिता लालू यादव के अंदाज में ही जनता को संबोधित करते दिखे.

Lalu Prasad Yadav, Tej Pratap Yadav, blows the conch shell, BJP bhagao, Desh bachao rally, Srijan scam, Srijan scam probe, Supreme Court judge, HC, Nitish Kumar, Defector, Sharad Yadav, Akhilesh Yadav, BJP, Congress, Tejashwi Yadav, Mamata Banerjee, RJD, gandhi maidan, RJD rally in patna, National News, hindi news, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 13:53:05 IST
पटना. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक अलग अंदाज में दिखे. जहां तेजस्वी नीतीश कुमार पर बरसें, वहीं तेज प्रताप बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आए. तेज प्रताप इस महारैली में अपने पिता लालू यादव के अंदाज में ही जनता को संबोधित करते दिखे. 
 
महारैली के मंच से तेज प्रताप ने कहा कि लड़ाई का आगाज शंखनाद से होता है. बीजेपी में कोई नेता शंख बजा लेगा. मुरली बजा लेगा, हार्ट अटैक ही आ जाएगा. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने मंच पर से शंख मगांकर उसे बजाया. 
 
तेज प्रताप ने मंच पर आते ही कहा कि आद मेरे पिता मुझ पर नाराज होंगे. वह कहेंगे कि मैंने उनका अंदाज भी चुरा लिया. मगर आज हम जनता से बात करेंगे. अपने संबोधन के दौरान तेज प्रताप नीतीश कुमार पर भी बरसे. 
 
इससे पहले उनके भाई और बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि अब नीतीश अच्छे चाचा नहीं रहे. मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘यह हर हर मोदी नहीं, बर्बर मोदी और गड़बड़ मोदी हैं.’ 
 
तेजस्वी ने मंच पर मौजूद जदयू के बागी नेता शरद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि असली जनता दल यूनाइटेड शरद यादव का है. उन्होंने कहा कि शरद को डराया जा रहा था कि लालू के मंच पर जाने पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा, लेकिन लालू, शरद या ’28 साल का नौजवान’ किसी से डरने वाले नहीं हैं. 
 
इस महारैली से लालू प्रसाद ने भी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार के जैसा कोई दलबदलू नहीं देखा. नीतीश का कोई उसून नहीं है. नीतीश की ये आखिरी पलटी है. अब कोई भी पार्टी उनके ऊपर विश्वास नहीं करेगी. 
 
 
लालू यादव ने सृजन घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच की मांग की और कहा कि इस घोटाले का सारा कागज उनके पास मौजूद है. परत दर परत वो इस घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने कहा कि अब अगली बार बिहार में लालू और गठबंधन की सरकार बनेगी. 
 
बता दें कि इस रैली में विपक्ष के कई नेताओं का जमावड़ा दिखा. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद और कई बड़े नेता मंच पर मौजूद दिखे. 
 

Tags