Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अठावले ने बनाई ‘बाल शाखा’, 12 साल के बेटे को कमान

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अठावले ने बनाई ‘बाल शाखा’, 12 साल के बेटे को कमान

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने 12 साल के बेटे को राजनीति में उतारने के लिए पार्टी की बाल शाखा का गठन किया है. अठावले ने इस शाखा का मुखिया अपने 12 साल के बेटे को बनाया है.   राजनीति में ऐसी रणनीति तो शायद ही इससे पहले किसी ने बनाई हो. अठावले […]

Ramdas Athawale, Republican Party of India A, Jeet, Years Old Son, Poltical News, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 08:28:48 IST
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने 12 साल के बेटे को राजनीति में उतारने के लिए पार्टी की बाल शाखा का गठन किया है. अठावले ने इस शाखा का मुखिया अपने 12 साल के बेटे को बनाया है.
 
राजनीति में ऐसी रणनीति तो शायद ही इससे पहले किसी ने बनाई हो. अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(A) की ओर  ने ईस्ट मुंबई के चेंबूर में जीत यानि अठावले के बेटे की देखरेख में बाल शाखा के गठन की घोषणा की है. 
 
 
इस शाखा में काम करने वाले पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है. लेकिन अभी तक ये शाखा किस प्रकार का काम करेगी इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 
 
 
बता दें कि रामदास बंडु आठवले भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य हैं. वे रिपब्लिकन पार्टि ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष है. रामदास अठावले केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं.
 

Tags