Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कविराज कुमार विश्वास ने इन 12 चुटीले वनलाइनर्स से आज मोदी सरकार को धोकर रख दिया

कविराज कुमार विश्वास ने इन 12 चुटीले वनलाइनर्स से आज मोदी सरकार को धोकर रख दिया

अपनी कवितायों के जरिये विरोधियों पर शब्दों के बाण चलाने वाले कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने एक बार फिर से वनलाइनर्स के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश में टैक्स भी सेलिब्रेट करवा दिया.

Kumar Vishwas, AAP, PM Modi, Modi Govt, Congress, Oneliners
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 17:15:20 IST
नई दिल्ली. अपनी कवितायों के जरिये विरोधियों पर शब्दों के बाण चलाने वाले कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने एक बार फिर से वनलाइनर्स के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश में टैक्स भी सेलिब्रेट करवा दिया.
 
सोमवार को दिल्ली में राजस्थान के पर्यवेक्षकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान अपने पुराने अंदाज में एक के बाद एक व्यंग्यातम्क लहजे में कुमार विश्वास ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. 
 
तो आइये जानते हैं कि कुमार विश्वास ने किन-किन वनलाइनर्स के जरिये मोदी सरकार पर निशाना साधा है-
 
 
1. ये पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश में टैक्स भी सेलिब्रेट करवा दिया.
 
2. इकोनॉमी कैशलेश हो गई, सरकार शेमलेस हो गई.
 
3. जो भाजपा बच्चों को ऑक्सीजन नहीं दे पाई उनसे सुशासन की उम्मीद बेमानी है.
 
4. ये अजीब वास्कोडिगामा है, रास्ता भूल जाते हैं तो कोलम्बस को दोष देने लगतें हैं.  
 
5. कांग्रेस खा पी के अघाये लोगो की पार्टी है लेकिन भाजपा का करवा चौथ छूटा है, ये लूटने को बेताब हैं.
 
6. आंदोलन को ख़त्म करने का सबसे आसान तरीका है उसे व्यक्ति में बदल देना.
 
7. इस देश को विपक्ष की नहीं बल्कि विकल्प की जरुरत है ! हमें वैकल्पिक राजनीती करनी है.
 
8. राजस्थान में ऐसा काम करना कि लोग कहें कि राजे-रजवाड़ों से पीछा छुड़ाकर आम आदमियों के हाथ में राजनीती देने में भलाई है.
 
9. मैंने इस देश की कल्पना नहीं की, जहां इस्लाम से हिंदुत्व या हिंदुत्व से इस्लाम डरे.
 
10. पीएम के पास विजन के नाम पर सिर्फ टेलीविजन है. तीन साल में उन्होंने सिर्फ इवेंट किया है.
 
11. जो भाजपा बच्चों को ऑक्सीजन नहीं दे पाई, उनसे सुशासन की उम्मीद बेमानी है.
 
12. धीरे-धीरे बीजेपी के छद्म राष्ट्रवाद का पानी उतर रहा है.
 
 

Tags