Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अशोक-गहलोत और पालयट में खटपट, घंटों करवाया इंतज़ार! बैठक से उठकर चले गए पायलट

अशोक-गहलोत और पालयट में खटपट, घंटों करवाया इंतज़ार! बैठक से उठकर चले गए पायलट

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की कलह अभी शांत हुई ही थी कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खटपट की खबर आ रही है. दरअसल बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बैठक हुई थी, बता दें 25 सितंबर के बाद आज की इस बैठक में पायलट और गहलोत एक साथ नज़र आए. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2022 19:42:59 IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की कलह अभी शांत हुई ही थी कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खटपट की खबर आ रही है. दरअसल बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बैठक हुई थी, बता दें 25 सितंबर के बाद आज की इस बैठक में पायलट और गहलोत एक साथ नज़र आए. लेकिन, इस बैठक में दोनों के बीच तल्खी भी देखने को मिली. बता दें, बैठक के लिए अशोक गहलोत ने पायलट को इंतज़ार भी करवाया। दरअसल, पायलट 11:30 बजे ही पहुँच गए थे लेकिन गहलोत 12:30 बजे आए, जिसके चलते बैठक देर से शुरू हुई. वहीं, बैठक शुरू होने के आधे घंटे के बाद ही पायलट मीटिंग से चले गए. बता दें, ये बैठक भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई थी.

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले पायलट

सचिन पायलट ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैंसला की धमकी पर कहा कि राहुल गाँधी की यात्रा लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बहुत ऐतिहासिक होने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनैतिक यात्रा नहीं है. बता दें, भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध इ कहा था कि दक्षिण भारत की तरह उत्तर भारत में भी भारत जोड़ो यात्रा का कोई असर नहीं पड़ने वाला. इसपर पायलट ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा अच्छी रही, वैसा ही नज़ारा मध्यप्रदेश और फिर राजस्थान में देखने को मिलेगा. भाजपा के सारे भ्रम टूट जाएंगे.

भारत जोड़ो यात्रा से विचलित है भाजपा

वहीं, पायलट ने ये भी कहा कि भाजपा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से विचलित है इसलिए वो यात्रा में बाधा डालना चाहती है.

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता

Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा