Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • LG के खिलाफ AAP ने दिया धरना, अब विधानसभा में ही गुजरेगी सभी MLA की रात

LG के खिलाफ AAP ने दिया धरना, अब विधानसभा में ही गुजरेगी सभी MLA की रात

नई दिल्ली, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक दिल्ली विधानसभा में धरने पर बैठ गए हैं और वो उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ जांच और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सभी विधायक आज रातभर विधानसभा में ही रहेंगे और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ विरोध करेंगे. आम आदमी पार्टी के […]

Delhi Assembly
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 18:46:21 IST

नई दिल्ली, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक दिल्ली विधानसभा में धरने पर बैठ गए हैं और वो उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ जांच और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सभी विधायक आज रातभर विधानसभा में ही रहेंगे और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ विरोध करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी. आम आदमी पार्टी के विधायकों का आरोप है कि नोटबंदी के दौरान मौजूदा उपराज्यपाल के खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन रहते हुए 1,400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ इसलिए मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए.

रातभर विरोध करेंगे विधायक

विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि दिल्ली विधानसभा विश्वास मत पर चर्चा करते हुए कई बार स्थगित हुई थी, ऐसे में आम आदमी पार्टी के विधायकों की मांग है कि खादी विलेज कमीशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने तय किया है कि वो आज रात को विधानसभा में ही रुकेंगे और विरोध करेंगे. शाम सात बजे से सभी विधायक गांधी जी की मूर्ति के नीचे बैठेंगे और रात भर यहीं रहेंगे.

विधायक सौरव भारद्वाज ने कहा कि वो लोग खुद ही कहते थे कि आरोप लगे हैं तो जांच होनी चाहिए, तो हम भी कह रहे हैं कि उपराज्यपाल पर आरोप लगे हैं तो उनके खिलाफ भी सीबीआई, ईडी की जांच होनी चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे सारे विधायक रातभर दिल्ली विधानसभा में ही रहेंगे और सुबह यहीं से विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.

AAP ने लगाए ये आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. इस बार आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है, आप का आरोप है कि जब उपराज्यपाल विनय सक्सेना खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने 1,400 करोड़ रुपए का घोटाला किया था. इतना ही नहीं नोटबंदी के दौरान इनके काले धन को सफ़ेद किया. नोटबंदी के दौरान जब लोग भूखे थे, परेशान थे, तब हमारे उपराज्यपाल 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार कर रहे थे, इसलिए इनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए.

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार