Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अगर लक्ष्मी-गणेश की फोटो से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं भाजपा वाले- आप

अगर लक्ष्मी-गणेश की फोटो से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं भाजपा वाले- आप

नई दिल्ली. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से नोटों पर महात्मा गाँधी के साथ ही माँ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाने का सुझाव दिया है तब से ही इस पर सियासत हो रही है. अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इसी कड़ी में भाजपा पर हमला बोला है. बाल्यान ने कहा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2022 17:43:14 IST

नई दिल्ली. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से नोटों पर महात्मा गाँधी के साथ ही माँ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाने का सुझाव दिया है तब से ही इस पर सियासत हो रही है. अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इसी कड़ी में भाजपा पर हमला बोला है. बाल्यान ने कहा कि अगर हिंदू देवी-देवताओं से भाजपा वालों को इतनी दिक्कत है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

इस संबंध में बाल्यान ने ट्वीट कर लिखा है कि BJP वालों को अगर गणेश जी, लक्ष्मी जी से दिक़्क़त है तो वे पाकिस्तान चले जायें. अगर BJP नेताओ को भगवान श्री गणेश–लक्ष्मी जी से तकलीफ नहीं है और ये सच्चे हिन्दू हैं तो खुल कर सामने आएं और लिखें “जय श्री गणेश–जय लक्ष्मी माता”, अगर उन्होंने नही लिखा तो समझ जाना कि ये हिन्दू विरोधी हैं. अब अगर भाजपा वालों को हिंदुस्तान में रहना है तो श्री गणेश –लक्ष्मी जी की जय तो बोलनी ही होगी.

मनोज तिवारी ने ये क्या कह दिया

उधर, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल के बयान को हास्यास्पद बताया, उनका कहना है कि केजरीवाल हिंदू कार्ड खेलकर धर्म का झूठा दिखावा कर रहे हैं. भाजपा नेता ने केजरीवाल को धर्म का ढोंग करने के अलावा दिल्ली और पंजाब में अपनी जिम्मेदारी संभालने की नसीहत दी है. मनोज तिवारी ने तो केजरीवाल को कालनेवी तक कह दिया.
वहीं, काग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी आम आदमी पार्टी को भाजपा और आरएसएस की दूसरी टीम बताते हुए अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि ये सब उनकी वोटबैंक की राजनीति है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वह पाकिस्तान जाते हैं तो वो ये भी कह सकते हैं कि मैं पाकिस्तानी हूँ और मुझे वोट दीजिए.

अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील

वहीं, बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि नोटों में गाँधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नए नोटों से इसकी शुरुआत हो सकती है, इस संबंध में वो प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र भी लिखने वाले हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना

Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त

 

Tags