Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • “4 साल नहीं पूरी जिंदगी”, अग्निपथ स्कीम के विरोध में बोले केजरीवाल

“4 साल नहीं पूरी जिंदगी”, अग्निपथ स्कीम के विरोध में बोले केजरीवाल

नई दिल्ली, देश की सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है, युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए इस स्कीम को लाया गया है, लेकिन अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सबसे ज्यादा यूपी और बिहार […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 18:59:56 IST

नई दिल्ली, देश की सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है, युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए इस स्कीम को लाया गया है, लेकिन अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सबसे ज्यादा यूपी और बिहार में इस योजना का विरोध हो रहा है, इसमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि वे सेना में भर्ती के लिए जी-जान से मेहनत करते हैं फिर इतनी मेहनत करके अगर सिर्फ चार साल की नौकरी मिलेगी तो फिर इतनी मेहनत का क्या फायदा ?

केजरीवाल ने क्या कहा ?

अरविंद केजरीवाल ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में ट्वीट कर कहा, ”सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में चौतरफा विरोध हो रहा है. इससे युवा बहुत नाराज हैं और उनकी मांग एकदम सही है. सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, अब आप उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए. केंद्र सरकार से अपील है कि युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी जिंदगी देश की सेवा करने का मौका देना चाहिए. पिछले 2 साल सेना में भर्तियां ना होने की वजह से जो ओवर एज हो गए, उन्हें भी मौका दिया जाना चाहिए.’

योजना से असंतुष्ट हैं युवा ?

केंद्र सरकार, राज्य सरकार भले ही ये कह रही है कि विभिन्न मंत्रालयों, अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन युवा इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि चार साल बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा तब वे क्या करेंगे. ये छात्र इन बातों से भी नाराज हैं कि सेना की अबतक जो भर्ती प्रक्रिया चली आ रही थी, उसके तहत अब भी कई ऐसे लोग हैं जिनका फिजिकल होने के बावजूद उन्हें सेना की नौकरी नहीं मिली है.

स्कीम का विरोध क्यों कर रहे युवा?

बिहार समेत कई राज्यों के छात्र अग्निपथ स्कीम के नियमों पर नाराज हैं, उनका कहना है कि अग्निपथ स्कीम में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट में सेना में भर्ती किया जाएगा. फिर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) दे दी जाएगी और ग्रैजुटी या पेंशन जैसे लाभ भी नहीं मिलेंगे जो कि उनकी नजर में ठीक नहीं है.

 

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा