गांधीनगर. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले अब तक ऐलान न हुआ हो, लेकिन आम आदमी पार्टी अभी से गुजरात साधने में कमर तोड़ कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल समय-समय पर गुजरात का दौरा कर रहे हैं और लोगों से कई लुभावने वादें भी कर रहे हैं. वहीं, अब पार्टी ने चुनाव के लिए दस उम्मीदवारों की तीसरी सूचि भी जारी कर दी है.
ગુજરાત વિધાનસભા ચૂંટણી ૨૦૨૨ અંતર્ગત આમ આદમી પાર્ટી તરફથી ત્રીજી યાદીમાં સ્થાન મેળવનાર તમામ ઉમેદવારોને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ! pic.twitter.com/NUrmw5Euls
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) September 7, 2022
कैलाश गंडवी (मांडवी)
दिनेश कपाड़िया ( दानिलिंदा)
रमेश पटेल (डीसा)
ललेश ठक्कर (पतन)
कल्पेश पटेल भोलाभाई (वेजलपुर)
विजय चावड़ा (सावली)
बिपिन गमेती (खेड़ब्रह्मा)
प्रफुल्ल वसावा (नांदोड़)
जीवन जंगी (पोरबंदर)
अरविंद गामीर (निज़ार)