Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यसभा में AAP नेता राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल

राज्यसभा में AAP नेता राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल

नई दिल्ली। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले में बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि राज्यसभा के चेयरमैन ने उनका निलंबन खत्म करते हुए उनकी सदस्यता बहाल कर दी है। इस फैसले को राघव चड्ढा के सियासी करियर के लिहाज से बेहद अहम और राहतभरा माना जा […]

Raghav Chadha Suspension: राघव चड्ढा को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, उपराष्ट्रपति और चेयरमैन से मांगें माफी
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2023 14:40:10 IST

नई दिल्ली। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले में बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि राज्यसभा के चेयरमैन ने उनका निलंबन खत्म करते हुए उनकी सदस्यता बहाल कर दी है। इस फैसले को राघव चड्ढा के सियासी करियर के लिहाज से बेहद अहम और राहतभरा माना जा रहा है।

लगे थे ये आरोप

बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा पर अनुशासनहीनता के आरोप की वजह से 11 अगस्त, 2023 को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि सदन के कुछ सांसदों ने चड्ढा पर उनकी सहमति के बगैर एक प्रस्ताव में उनका नाम जोड़ने का आरोप लगाया था।

आरोप लगाने वालों में ज्यादातर सदस्य सत्तारूढ़ बीजेपी के थे। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि राघव चड्ढा ने उनकी सहमति के बिना दिल्ली सेवा विधेयक की जांच के लिए प्रवर समिति के गठन करने और उसमें भाजपा सांसदों का नाम शामिल करने की मांग की थी।