नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके विधायकों को 10 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश कर रही है. इस आरोप पर जवाब देते हुए बीजेपी के राज्यसभा सासंद विजय गोयल ने कहा,”आम आदमी पार्टी के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं. ये सभी विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल के तानाशाही रवैये से परेशान हो चुके हैं. वो पार्टी में स्वंय को अपमानित महसूस करते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसमें आत्मसम्मान हो यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता.”
विजय गोयल के इस दावे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर चुटकी ली है. केजरीवाल ने गोयल के इस बयान की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “गोयल साहिब, बात कहां फंसी है? आप कितना दे रहे हो? वो कितना मांग रहे हैं?”
गोयल साहिब, बात कहाँ फँसी है? आप कितना दे रहे हो? वो कितना माँग रहे हैं? pic.twitter.com/KxAqX38DHz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2019
केजरीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने इसी मुद्दे पर दूसरा ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की. केजरीवाल ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA खरीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यहीं आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA खरीदने की कोशिश कर चुके हो. AAP वालों को खरीदना आसान नहीं.”
मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA ख़रीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA ख़रीदने के लिए इतना पैसा कहाँ से लाते हो?
आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA ख़रीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को ख़रीदना आसान नहीं https://t.co/nEStYE3ipP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था,”23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे के बाद हर जगह बीजेपी ही नजर आएगी. दीदी! आपके तमाम विधायक आपका साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे. आज भी आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं.”