Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • AAP Nigam Parshad arrested: निगम पार्षद घुस लेते हुईं गिरफ्तार, मूंगफली व्यापारी के जरिए लिया करती थी घूस

AAP Nigam Parshad arrested: निगम पार्षद घुस लेते हुईं गिरफ्तार, मूंगफली व्यापारी के जरिए लिया करती थी घूस

AAP Nigam Parshad arrested: नई दिल्ली, AAP Nigam Parshad arrested:  देश के पांच राज्यों में बढ़ते चुनावी खुमार के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की निगम पार्षद गीता रावत (Geeta Rawat) को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी निगम पार्षद मूंगफली व्यापारी […]

AAP Nigam Parshad Arrested
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2022 18:50:56 IST

AAP Nigam Parshad arrested:

नई दिल्ली, AAP Nigam Parshad arrested:  देश के पांच राज्यों में बढ़ते चुनावी खुमार के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की निगम पार्षद गीता रावत (Geeta Rawat) को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी निगम पार्षद मूंगफली व्यापारी के जरिए घुस लेती थी.

मूंगफली व्यपारी के जरिए गीता के पास पहुँचती थी रिश्वत

शुक्रवार को सीबीआई ने आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. बता दें कि दिल्ली में सरकारी काम करने के लिए रिश्वत की डिमांड की गई थी. आरोपी निगम पार्षद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र स्थित विनोद नगर वॉर्ड से पार्षद है. पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E वेस्ट विनोद नगर की पार्षद गीता रावत के खिलाफ शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है. गीता रावत एक मूंगफली व्यापारी के जरिए गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई जाती थी.

CBI ने मूंगफली वाले को रंगे हाथों पकड़ा

इस मामले में सीबीआई ने पहले मूंगफली वाले को पकड़ा. जब मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को इस बात का पता चला कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है, तो वह दौड़कर निगम पार्षद के ऑफिस पर गए, वहां जब उन्होंने सीबीआई से पूछा कि आपने मेरे बेटे को क्यों पकड़ा है? तो वहां मौजूद अफसर ने उन्हें बताया कि वे सीबीआई अफसर हैं. उसके बाद मूंगफली वाले के पिता को पूरी कहानी पता चली कि रिश्वत के पैसे सनाउल्लाह के जरिए निगम पार्षद गीता रावत के पास जाते थे.

इस तरह सीबीआई ने गीता रावत को पकड़ा

सीबीआई ने बताया कि गीता रावत को झांसे में लेने के लिए सीबीआई ने नोटों पर कलर लगाकर मूंगफली वाले को पैसे दिए, जब वही नोट गीता रावत के पास पहुंचे तो सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद नोटों की जब जांच की गई तब वही कलर लगे नोट बरामद हुए. इसके बाद सीबीआई आरोपी मूंगफली विक्रेता सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अपने साथ ऑफिस ले गई.

 

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी