Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव हार सकती है, कांग्रेस बना सकती है सरकार : ABP न्यूज- सी वोटर सर्वे

बीजेपी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव हार सकती है, कांग्रेस बना सकती है सरकार : ABP न्यूज- सी वोटर सर्वे

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल सर्वे में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तीनों जगह सरकार चला रही बीजेपी को लगातार हार से परेशान कांग्रेस पटखनी देती नजर आ रही है. ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह से सत्ता खिसकर कांग्रेस की तरफ जाती दिख रही है जबकि वहां वोट शेयर का अंतर कम है. छत्तीसगढ़ में वोट शेयर में 1 परसेंट के अंतर पर कांग्रेस को बीजेपी से 21 ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सबसे बुरी हालत राजस्थान में है जहां कांग्रेस बंपर बहुमत से सरकार बना सकती है.

congress to win state elections 2018
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2018 22:41:57 IST

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर चुनावी सर्वेक्षण किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी हार सकती है और कांग्रेस इन तीनों राज्यों में अकेले अपने दम पर बहुमत सरकार बना सकती है. सर्वे में तीनों राज्यों के 24 हजार 968 लोगों से बात की गई है. इसके आधार पर कहा गया है कि विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे पर कमलनाथ, भूपेश बघेल और सचिन पायलट भारी पड़ सकते हैं जो 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के लिए सत्ता का सेमीफाइनल मैच जैसा होगा.

एबीपी न्यूज सी वोटर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल सर्वे: कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर में शिवराज पर कमलनाथ, सिंधिया भारी

एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट मिलती नजर आ रही है तो बीजेपी को 40 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है. सीटों के हिसाब से देखा जाए तो राज्य की कुल 230 सीटों में से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी को 106 सीटें मिलती नजर आ रही हैं जबकि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस को 117 और अन्य के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं. मुकाबला कड़ा है, कांटे का दिख रहा है जिसमें मामूली अंतर से कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है जबकि बीजेपी बहुमत से 9 सीटें पीछे नजर आ रही है.

एबीपी न्यूज सी वोटर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल सर्वे: रमन सिंह खतरे में, कांग्रेस और बीजेपी में 1 परसेंट वोट और 21 सीट का अंतर

एबीपी न्यूज- सी वोटर के ओपिनियन पोल में सीएम रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार चला रही बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. दोनों के बीच संभावित वोट शेयर में अंतर तो मात्र 1 परसेंट का दिख रहा है लेकिन सीटों का अंतर 21 का. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के लिए ये खुशखबरी हो सकती है अगर वोटिंग तक ट्रेंड ऐसा ही रहा तो. यहां बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 40% और अन्य को 21 % वोट मिलने की बात कही गई है. सीट के हिसाब से देखा जाए तो राज्य में कुल 90 सीट हैं. इनमें से बीजेपी को 33, कांग्रेस को 54 और तीन सीट अन्य के खाते में जाती नजर आ रही हैं.

एबीपी न्यूज सी वोटर राजस्थान विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल सर्वे: वसुंधरा के खिलाफ लहर, पायलट को मिल सकती है बंपर बहुमत सीटें

राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की सरकार भी मुश्किल में दिख रही है. एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी को 37 प्रतिशत, कांग्रेस को 51 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से कांग्रेस 130 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी 57 पर सिमट कर सत्ता से बाहर हो सकती है. 13 सीटें अन्य के खाते में जाने का अनुमान है.

VIDEO: राहुल गांधी ने फिर आंख मारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट को गले मिलवाया और मार दी मटकी

मध्य प्रदेशः मंदसौर में रोड शो के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहनी नींबू-मिर्च की माला तो बीजेपी MLA बोले- झाड़-फूंक भी कराएंगे

Tags